सितारगंज। मुस्लिम धमॅ गुरु व मुस्लिम समाज के पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ की गई टिप्पणी से नाराज मुस्लिम समाज के लोगों ने नगर में प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।
हाल ही में एक व्यक्ति द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुस्लिम धर्म एवं मुस्लिम समाज के पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने व उनके चरित्र पर बयान बाजी करने से गुस्सा है। सितारगंज में मुस्लिम समाज के लोगों ने सितारगंज शहर में जुलूस निकालते हुए उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। साथ ही टिप्पणी करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की।ज्ञापन में लिखा गया है कि बयान बाजी से मुस्लिम समाज की भावनाएं भड़काने इस्लाम धर्म को अपमानित करने एवं देश में अमन चैन को प्रभावित करने का प्रयास किया है, जो कि गंभीर और जघन्य अपराध है। अशांति फैलाकर देश के विरुद्ध साजिश कर देशद्रोह का कार्य किया है। कुछ असामाजिक एवं सांप्रदायिक शक्तियों द्वारा देश में साजिश के तहत पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार देश में दंगे कराकर तथा अल्पसंख्यक समुदाय को अलग-थलग करने का प्रयास कर देश को कमजोर करने की साजिश की जा रही है। जिसकी संसदीय जांच समिति गठित कर जांच कराकर कार्यवाही की मांग की। प्रदर्शन में मुफ्ती कासिम मिस्बाही, मौलाना आरिफ वाहिदी,मौलाना रफीक, मौलाना आरिफ नूरी हाफिज, तौफीक कमर, हाफिज यूसुफ़, कारी मोअज़ज़म, सैयद अरकान, मियां मौलाना आसिफ मिस्बाही
मौलाना सईद मिस्बाही लियाकत खान इश्तियाक अंसारी दिलशाद अंसारी रिहान अंसारी मुख्तियार अंसारी नाहिद अंसारी नदीम रज़ा गुलज़ार अहमद जीशान लियाक़त अली आदि थे।