पिथौरागढ़ के पत्रकार एक मंच पर आए, पवॅतीय पत्रकार एसोसिएशन का गठन, विजय वधॅन अध्यक्ष, भक्त दशॅन महासचिव बने

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। कोरोना काल में पत्रकारों के सामने आई तमाम समस्याओं के बाद सीमांत जिला पिथौरागढ़ के पत्रकार एक मंच पर आए हैं। पत्रकारों ने पवॅतीय पत्रकार एसोसिएशन का गठन कर वरिष्ठ पत्रकार विजय वधॅन उप्रेती को अध्यक्ष और भक्त दशॅन पांडेय को महासचिव बनाया है। संगठन में पत्रकारों के साथ ही प्रचार और विज्ञापन प्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया है।
सूचना विभाग दफ्तर में प्रिंट और इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के पत्रकार, प्रसार प्रभारी और विज्ञापन प्रभारियों की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार रमेश गड़कोटी ने कोराना काल में पत्रकारों को एकत्र होने पर बल दिया। इसके लिए संगठन बनाने का प्रस्ताव रखा।सर्वसम्मति से पर्वतीय पत्रकार एसोसिएसन का गठन किया गया। रमेश गड़कोटी ने विजय वर्धन उप्रेती को संगठन का अध्यक्ष, भक्त दर्शन पांडे को महासचिव बनाने का प्रस्ताव पेश किया। जिसका सभी पत्रकारों ने सर्मथन किया। अध्यक्ष, महासचिव और सदस्यों की सलाह पर वरिष्ठ पत्रकार प्रेम पुनेठा, ओपी अवस्थी, प्रकाश पांडे, नंदन सिंह कोश्यारी, नागेश जोशी को संरक्षक बनाया गया। वरिष्ठ पत्रकार बीडी कसनियाल ओर रमेश गड़कोटी को सलाहकार बनाया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर कुंडल चैहान, उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता, विजय उप्रेती, दिनेश पंत, उपसचिव राकेश पंत, अशोक पाठक, अंकित चैहान मीडिया प्रभारी पंकज पांडेय, गौरव बिष्ट, कार्यक्रम मैनेजर पंकज पाठक, आय व्यय निरीक्षक बृजेश तिवारी, सोशल मीडिया प्रभारी मयंक जोशी, कोषाध्यक्ष राजेश पंगरिया को नामित किया गया। कार्यकारिणी का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। शीघ्र ही तहसील स्तर पर कार्यकारिणी गठित करने और सभी ने सदस्यता शुल्क 10 रुपए जमा किए गए। महासचिव भक्त दर्शन पांडे ने संगठन का उदेश्य प्रेस क्लब का गठन करना, पत्रकारों पर आर्थिक ओर स्वास्थ्य संबधी दिक्कत आने पर एकजुट होना, उत्पीड़न होने पर मिलकर विरोध करना, कार्यक्रम का बहिष्कार करने से बचना और करना पड़े तो पूर्ण रुप से बहिष्कार करना, हिंदी पत्रकारिता दिवस, पत्रकारिता दिवस के कार्यक्रम आवश्यकीय रुप से करने पर जोर दिया। किसी एक कार्यक्रम में मित्र राष्ट्र नेपाल के पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता, विद्वान ओर साहित्यकारों को आमंत्रित किया जाएगा। पत्रकारिता दिवस पर संरक्षक मंडल के पैनल द्वारा साल भर सर्वश्रेष्ठ काम करने वाले प्रिंट, इलेक्ट्रानिक, सोसल मीडिया के एक – एक पत्रकार को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार योगेश पाठक, दीपक कापड़ी, विपिन गुप्ता, मनोज चंद, राजुल पनेरु, कमल पाठक, प्रसार प्रभारी ललित बिष्ट, अनिल सिंह अन्ना भी मौजूद रहे।

Ad