पर्वतीय उत्थान मंच से रिसीवर हटा अब पुरानी कमेटी कराएगी कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पर्वतीय उत्थान मंच हीरानगर में रिसीवर बैठने के विरोध में चले आंदोलन के बाद प्रशासन बैकफुट पर आ गया है। मंच से जुड़े लोगों के आंदोलन को मिले व्यापक समर्थन के बाद विधायक बंशीधर भगत की पहल पर जिला प्रशासन ने उत्थान मंच में बैठाए रिसीवर को हटा दिया है। उत्थान मंच ने इसे पर्वतीय समाज की जीत बताया है।
सांस्कृतिक व सामाजिक संस्था पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच के परिसर में मंदिर निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। जिसके बाद प्रशासन ने एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह को मंच का रिसीवर नियुक्त किया था। मंच की बैठक में संस्था के ऊपर बैठाए गए रिसीवर को हटाए जाने को पर्वतीय समाज की जीत बताया गया। इस दौरान सांस्कृतिक उत्थान मंच के पदाधिकारियों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक बंशीधर भगत का आभार जताया। कहा बुधवार को मंच का एक प्रतिनिधि मंडल भगत का आभार व्यक्त करने उनके घर जाएगा। बैठक की अध्यक्षता डॉ. चंद्र शेखर तिवारी व संस्थापक सदस्य हुकुम सिंह कुंवर ने की। बैठक में कांग्रेस नेता हेमंत बगड़वाल,भुवन जोशी, एनबी गुणवंत, लीलाघर पांडे, शोभा बिष्ट, कमल जोशी, हेम पाठक, गोपाल बिष्ट, वीरेंद्र गुप्ता, नवीन शर्मा, मधु , पुष्पा,सुशील भट्ट, प्रताप चौहान, विनय आर्या,भूपेंद्र पांगती, गोविंद बगड़वाल, बीडी पाठक, आनंद ठठोला, पुष्पा शामिल रहीं।

Ad
Ad