हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने सुप्रीम कोर्ट का जताया आभार, कहा- छह महीने पहले ही कर ली थी एसएलपी की तैयारी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र लोगों को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश का बयान सामने आया है।
विधायक सुमित हृदयेश ने कहा है कि आज न्याय के मंदिर मा. उच्चतम न्यायालय सुप्रीम कोर्ट जिसमे हमारी गहरी आस्था थी उनके आदेश ने हमको रिलीफ़ दिया उसके लिए हम सब मा. उच्चतम न्यायालय का आभार व्यक्त करते हैं। कहा कि अंदेशा होने पर हमने पिछले 6 माह पूर्व से ही सुप्रीम कोर्ट के सीनियर अधिवक्ता सलमान ख़ुर्शीद के साथ मिलकर एस.एल.पी की तैयारी की थी और उसके फलस्वरूप आज जो जीत हुई हैं वो आम जनता की ग़रीब जनता की जीत हुई हैं। इसके लिए मैं मा. उच्चतम न्यायालय के निर्णय का स्वागत करता हूँ और मेरी आशा हैं की मा. उच्चतम न्यायालय के इस निर्णय का सब सम्मान करेंगे। वहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी सुप्रीम कोर्ट के आज के निर्णय का स्वागत किया है। कहा है कि इससे गरीब लोगों को राहत मिलेगी।

Ad
Ad