हल्द्वानी। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। रविवार को उत्तराखंड में 1333 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के आंकड़े 108812 हो गए हैं। जिसमें से 97887 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। 243 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इसके अलावा रविवार को 8 मरीजों की मौत भी हुई है । कुल मौत का आंकड़ा 1760 हो गया है। राज्य में 7323 केस एक्टिव हैं।
आज अल्मोड़ा में 11 , बागेश्वर में 8 , चमोली में 9, चंपावत में 7, देहरादून में 582,हरिद्वार में 386, नैनीताल में 122, पौड़ी में 49 , पिथौरागढ़ में 2 , रुद्रप्रयाग में 5, टिहरी में 44, ऊधमसिंह नगर में 104 और उत्तरकाशी में 4 मामले सामने आए हैं। उत्तराखंड में कुल कोरोना वायरस के मामलों पर