स्विफ्ट कार को बचाने के चक्कर में केमू की बस पलटी, एक महिला की मौत, कई घायल

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। हल्द्वानी से शीतलाखेत को जा रही कुमाऊं मोटर ऑनर यूनियन (केमू) की बस चमड़िया के पास पलट गई। बस में 23 यात्री सवार थे। मिली जानकारी के मुताबिक केमू की बस संख्या यूके-04-पीए-0520 सवारियों लेकर शीतलाखेत जा रही थी। चमडि़या के पास दोपहर को अनियंत्रित स्विफ्ट कार को बचाते हुए बस सड़क पर पलट गई। बस के पलटने से सवारियों में चीख पुकार मच गई। इस दुर्घटना एक वृद्धा की मौत व एक दर्जन यात्री घायल हो गये। बस को अल्मोड़ा निवासी चतुर सिंह भंडारी चला रहा था जबकि स्विफ्ट कार को हल्द्वानी निवासी बबलू तिवारी चला रहा था। बस पलटने से सड़क में जाम लग गया। राहगीरों ने सवारियों को बस से बाहर निकाला। घायलों को खैरना के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र ले जाया गया, बस सवार 50 वर्षीय मुन्नी देवी की दुर्घटना में मौत हो गई। घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया है।

Ad