ब्लाक प्रमुख का जन संवाद: गांव के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाना जरूरी: डॉ बिष्ट

ख़बर शेयर करें -

भीमताल। भीमताल विकास खंड में जनसंवाद दिवस के दौरान शिक्षा, सड़क ,पानी ,मनरेगा, पशुपालन ,कृषि के मुद्दे प्रमुख रुप से छाए रहे। ब्लॉक प्रमुख ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से कहा कि हम सभी ने मिलकर गांव के अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति तक विकास की किरण को पहुंचाना होगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह आज जनसंवाद दिवस में जो समस्याएं उठी उन्हें गंभीरता से लेते हुए त्वरित निराकरण करना सुनिश्चित करें, ताकि फर्यादियो को बार-बार ऑफिस के चक्कर ना लगाना पड़े। मतदाता दिवस पर उपस्थित जनमानस व कर्मचारियों को मतदान की शपथ दिलाई।


ग्राम प्रधान श्रीमती कमला के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने ब्लाक प्रमुख का फूल मालाओं से स्वागत किया। विगत जनसंवाद दिवस में हैडिया गांव की प्रधान ने प्राथमिक विद्यालय में 40 बच्चों पर एक शिक्षक के भरोसे चलने पर एक और शिक्षक की तैनाती की मांग की थी,ब्लाक प्रमुख द्वारा तैनाती करवाने पर वहां की मातृशक्ति ने ब्लाक प्रमुख का आभार जताया। आज ब्लॉक प्रमुख डॉ बिष्ट ने ब्लाक मुख्यालय में आए हुए आम जनता जनार्दन को प्याज पौधों का वितरण किया ताकि हर किसान के चेहरे पर खुशी झलके एवं वह आत्मनिर्भर बन सके।
इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी केएन शर्मा, महेश्वर सिंह अधिकारी , एल डी आर्या , कमला आर्या, राधा कुल्याल, बबली आर्या, सुनीता देवी, कमला देवी , दिया देवी, भावना, कमल गोस्वामी, राजेंद्र कोटलिया, नितेश बिष्ट, धीरेन्द्र रावत, नवीन क्वीरा, यसपाल आर्य, दुर्गादत पलड़िया आदि उपास्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad