रामगढ़ में एक एकड़ भूमि पर विकसित होगा ट्यूलिप गाडॅन, 15 एकड़ भूमि पर लगाए सेब के पौधे: धीराज

ख़बर शेयर करें -

भीमताल। जिलाधिकारी धीराज गब्याॅल ने कहा है कि जनपद वासियों की आजीविका एवं वित्तीय संसाधनों में वृद्धि करने वाली मदों पर वित्तीय वर्ष 2021-22 की जिला योजना में विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करें। विकास भवन सभागार में वित्तीय वर्ष 2021-22 की जिला योजना अवसंरचना के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण बैठक लेते हुए उन्होंने अधिकारियों को यह निदेॅश दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि दूूरस्थ क्षेत्र की जनता तक लाभ पहुॅचाने हेतु सभी विभाग बजट का प्रस्ताव मदवार प्राथमिकता के आधार पर ही रखे। कहा कि सभी विभाग इस वित्तीय वर्ष में कार्यों का इस प्रकार चुने कि जिससे आमजन को अधिक से अधिक लाभ मिल सकें।
श्री गर्ब्याल ने इस वित्तीय वर्ष मेें विभागवार किये जाने वाले कार्यों की विस्तार से जानकारी लेते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिये। उन्होंने मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी को निर्देश दिये कि किसानों को शतप्रतिशत सौगात देते हुए मांग के आधार पर आड़ू, खुबानी आदि की फसलों हेतु शतप्रतिशत कोरोगेटेड बोक्स उपलब्ध कराये जायें। उन्होंने उन्नतशील किसानी हेतु कम से कम 300 पाॅलीहाउस निर्माण, 15 एकड़ भूमि पर सेब के पौंधे लगाने, पन्द्रह हजार कीवी के पौंधे लगावने तथा भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार स्वयं सहायता समूहों के प्रत्येक सदस्य को पाॅच-पाॅच कीवी के पौधे उपलब्ध कराने, रामगढ़ में लगभग एक एकड़ भूमि पर ट्यूलिप गार्डन विकसित करने, फ्लोरीकल्चर में लीलियम की खेती को बढ़ावा देने के निर्देश मुख्य उद्यान अधिकारी को दिये। उन्होंने मत्स्य विभाग के अधिकारियों को ग्राम सभा के अनुसार कार्य योजना तैयार करने तथा 250 तालाब निर्माण का लक्ष्य रखने के निर्देश दिये। उन्होंने उद्योग विभाग के अधिकारियों को कौशल विका प्रशिक्षण कार्यक्रम शीघ्रता से आयोजित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला पर्यटन विकास अधिकारी को भीमताल में चेरी ब्लाॅसम के पेड़ लगाने, टिफिन टाॅप का सौन्दर्यकरण, गहना एवं मनागैर में वाटरफाॅल ट्रेक का विकास करने, हल्द्वानी में 52 डांट का सौन्दर्यकरण करने सहित विभिन्न प्रस्तावों को कार्य योजना में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी को निर्देश दिये कि वे इस वित्तीय वर्ष में कम से कम 300 पीआरडी जवानों को रोजगार मुहैया कराने के हिसाब से रोस्टर बनाकर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। श्री गर्ब्याल ने सभी विभागों के अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जिला योजना की आगामी बैठक में बजट का प्रस्ताव आज की बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुसार ही रखे, जिससे लोगो को जनकल्याणकारी योजनाओं से अधिक से अधिक लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को वित्तीय वर्ष 2021-22 की कार्य योजना हेतु मदवार डाटा निर्धारित प्रारूप में 15 अप्रैल तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष हेतु जनपद के लिए जिला योजना में 4906.00 लाख रूपये की धनराशि आवंटित है।

Ad