नैनीताल पाॅलीटेक्निक में बनेगा बी फामाॅ प्रयोगशाला, शासन ने स्वीकृत किए 56 लाख रुपये

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। नैनीताल से भारतीय जनता पार्टी के विधायक संजीव आयॅ के प्रयासों से अब राजकीय पाॅलीटेक्निक नैनीताल में बी फामाॅ पाठ्यक्रम वाले विद्यार्थियों को प्रयोगशाला के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। प्रयोगशाला निर्माण के लिए शासन से 56 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत हो गई है।
नैनीताल के विधायक संजीव आयॅ ने बताया कि राजकीय पाॅलीटैक्निक नैनीताल में बी फामाॅ का कोर्स होने के बाद भी प्रयोगशाला न होने की जानकारी उनके संज्ञान में लाई गई थी। तकनीकी शिक्षा के लिए प्रयोगशाला की जरूरत को देखते हुई उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ ही मुख्यमंत्री को इस संबंध में अवगत कराया था। मुख्यमंत्री ने उनकी मांग को गंभीरता से लिया। इस बीच शासन ने प्रयोगशाला निर्माण के लिए 56 लाख रुपये स्वीकृत कर दिए हैं। बतायि कि निमाॅण के लिए टेंड़र भी आमंत्रित कर दिए गए हैं। अब शीघ्र ही प्रयोगशाला का निर्माण हो जाएगा। यहां के सैकड़ों तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों को इसका लाभ मिलेगा।

Ad