हरिद्वार। एयरलाइंस में नौकरी लगवाने के नाम पर संभल यूपी के युवक से 24 लाख की रकम ठग ली गई। पीड़ित की शिकायत पर रानीपुर कोतवाली पुलिस ने इस संबंध में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़ित अरविंद कुमार पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम फतेहपुर उत्तमा थाना हयातनगर जिला संभल यूपी हाल निवासी रामधाम कॉलोनी औद्योगिक क्षेत्र रानीपुर ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वर्ष में 2017 में उसकी मुलाकात अंकित नौटियाल निवासी ग्राम नंबरपुर पोस्ट जस्सोवाला थाना सहसपुर देहरादून से हुई थी। खुद को एक आईटी कंपनी में महाप्रबंधक बताते हुए उसकी नौकरी एयरलाइंस में लगवाने की बात कही थी। यही नहीं, बीएचईएल, ओएनजीसी व एयरलाइंस में जल्द भर्ती निकलने का भरोसा दिलाते हुए उसे दिल्ली ले गया था। वहां उसने एक साक्षात्कार कराने के बाद तीस हजार की रकम लेकर एक एप्लीकेशन फार्म भरवाया था। आरोप है कि अप्रैल 2018 को उसे कोची एयररपोर्ट के नाम से लेटर आया। लेटर में 15 अक्तूबर को ज्वाइनिंग की बात लिखी हुई थी। अंकित ने उसे भरोसा दिलाया कि स्पाइसजेट के टिकट काउंटर पर उसकी तैनाती होनी है। इसकी एवज में उससे तीन लाख रुपये सिक्योरिटी के तौर पर एवं चार ब्लैक चेक ले लिए गए, लेकिन कई दिन बाद उसे एक फोन कॉल आई तब उसे बताया गया कि उसकी तैनाती दिल्ली में होगी।
आरोप है कि फिर वह उसे जनवरी 2019 में अहमदाबाद गुजरात ले गया, जहां उसे दिल्ली में ही तैनाती दिलाने का भरोसा दिलाकर वापस ले आया। फिर दिल्ली में जगह खाली न होने की बात कहते हुए अपने भतीजे के साथ मिलकर उसे पायलट बनवाने का विश्वास दिलाते हुए अलग अलग बारी में 24 लाख की रकम ले ली। नौकरी न मिलने पर उसे धोखाधड़ी का अहसास हुआ। आरोप है कि रकम वापस मांगने पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई।






