चकराता, त्यूनी, कालसी व विकासनगर प्रवास के दौरान सामने आई जन शिकायतों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्टेट सभागार में आयोजित

ख़बर शेयर करें -

देहरादून  , जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव  की अध्यक्षता में उनके द्वारा चकराता, त्यूनी, कालसी व विकासनगर प्रवास के दौरान सामने आई जन शिकायतों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्टेट सभागार में आयोजित की गई।


जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग,  स्वास्थ्य , बाल विकास, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, खाद्य आपूर्ति विभाग, समाज कल्याण, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, राजस्व विभाग, आपदा प्रबन्धन, सिंचाई आदि विभागों के अधिकारियों से जन शिकायतों के निस्तारण की प्रगति का विवरण प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि जिन कार्यों के लिए बजट उपलब्ध है उन कार्यों को तत्काल पूरा करें तथा जिनमें बजट की आवश्यकता है उसकी तत्काल मांग रखें और बजट रिलिज करवाते हुए कार्य पूर्ण कराएं। उन्होंने बजट उपलब्ध होने तक आगणन इत्यादि की पूर्व औपचारिकताएं पहले से ही पूरी करने के सम्बन्धित विभागों को  निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग को ग्वासा पुल चकराता में बोर्ड परीक्षा केन्द्र बनाए जाने के प्रस्ताव पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्य करने के निर्देश दिए, ताकि बच्चों को परीक्षा देने दूसरी जगह दूर ना जाना पड़े। साथ ही विद्यालयों की सुरक्षा दीवार-चाहरदीवारी इत्यादि से सम्बन्धित अन्य प्रस्तावों पर भी शीघ्रता से कार्यवाही के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को अवैध गैस रिफिलिंग की प्राप्त हो रही शिकायतों पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए विभिन्न स्थानों पर औचक छापेमारी करने तथा गैस की अवैध रिफिलिंग और कालाबाजारी करते दोषी पाए जाने वालों पर जुर्माना के अतिरिक्त आवश्यक खाद्य वस्तु अधिनियम के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए जेल भिजवाएं ताकि कोई भी व्यक्ति इस तरह के अवैध करोबार करने की हिम्मत ना कर पाए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ऐसे सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर मानक के अनुसार स्टाॅफ उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए, जहां पर स्टाॅफ की किसी तरह की कमी है ताकि लोगों को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सके। इसके अतिरिक्त वैलनेस केन्द्र निर्माण हेतु प्राप्त आवेदन पर संज्ञान लेते हुए कहा कि जहां भी भूमि उपलब्ध हो वहां वैलनेस केन्द्र बनाएं।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग को विभिन्न सड़क निर्माण व मोटर मार्ग के निर्माण व मरम्मत के कार्यों के प्रस्ताव के अनुरूप तत्काल निर्माण कार्य पूर्ण करने तथा जहां पर भी सड़क निर्माण से सम्बन्धित मुआवजा इत्यादि का भुगतान अवशेष है उनका भुगतान करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सिंचाई विभाग को क्षतिग्रस्त नहर निर्माण व उसकी मरम्मत तथा सिंचाई से सम्बन्धित प्रस्तावों पर तेजी से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग को अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण से सम्बन्धित योजनाओं का बेहतर तरीके से लोगों को लाभ प्रदान करने, बाल विकास विभाग को आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवन निर्माण, जिला प्रोबेशन अधिकारी को पेंशन प्रकरण से सम्बन्धित, आपदा प्रबन्धन को क्षतिग्रस्त पेयजल योजना से सम्बन्धित आवेदनों पर तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को सभी सामान्य सेवा केन्द्रों (सीएससी) पर श्रमिक कार्ड बनवाने को भी निर्देशित करने को कहा।
इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ अनूप कुमार डिमरी, परियोजना निदेशक डीआरडीए विक्रम सिंह, उप जिलाधिकारी कालसी संगीता कन्नौजिया, जिला पूर्ति अधिकारी जसंवत सिंह कण्डारी, डाॅ दिनेश चैहान, माध्यमिक शिक्षा अधिकारी वाई.एस चैधरी, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास डाॅ अखिलेश मिश्रा, शिक्षा सहित सम्बन्धित सदस्य उपस्थित रहे।

Ad