गिरीश जोशी
सल्ट। उत्तराखंड में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सल्ट में हो रहे उप चुनाव सेमीफाइनल से कम नहीं है। अभी तक इस चुनाव की कमान सत्तारूढ़ पार्टी की और से जहां कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, राज्य मंत्री धनसिंह रावत, सांसद अजय भट्ट अजय टम्टा के साथ ही कई दजॅन विधायकों ने संभाली हुई थी, वहीँ मुख्य विपक्षी पाटी कांग्रेस ने यहां पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक गोविंद सिंह कुजंवाल के नेतृत्व में सदन के उप नेता करन माहिर समेत आधा दर्जन से अधिक विधायक व पूर्व विधायकों को सौंपा है। कांग्रेस के बड़े नेता भले ही प्रचार में कम दिखे, मगर पाटी के उत्तराखंड प्रभारी जरूर गांव गांव घूमने को मजबूर है। पूर्व मंत्री महेन्द्र सिंह माहरा समेत एक दजॅन से अधिक पूर्व विधायक भी यहां जमे हुए है।
अब चुनाव प्रचार के मात्र दो दिन बचे है। इन दो दिनों में जहां दोनों पाटिॅ या सारी ताकत झुकने की तैयारी में हैं वहीं हाल बी में कोरोना से उबर कर आए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और वतॅमान मुख्यमंत्री तीर्थ सिंह रावत को भी मैदान में उतारने के फैसले कर लिया है। हाल ही में कोरोना को मात देने वाले तीरथ सिंह रावत ठीक होने के बाद हरिद्वार कुंभ में जरूर गए, मगर उन्होंने और किसी बकार्यक्रम में भाग नहीं लिया। भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट बताते है कि मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार के अंतिम दिन 15 अप्रैल को सल्ट विधानसभा के देगा में सभा को संबोधित करेंगे। वह रोड शो भी कर सकते हैं। वहीं कल दिल्ली एम्स से कोरोना का इलाज कराकर लौटे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी मतदाताओं को रिझाने की पूरी तैयारी कर चुके हैं। कांग्रेस कै प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया कहते है कि हरीश रावत जन नेता है। वह बीमारी के बाद भी जनता के बीच जाने को तैयार है। इसलिए हरीश रावत ने 15 अप्रैल को पार्टी प्रत्याशी गंगा पंचोली के प्रचार में जनसभाओं का फैसला लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री 15 अप्रैल को सुबह 10:30 पोखरी में, 12:30 केवल, हरा में 1:30 स्याल्दे में जन सभा को संबोधित करेंगे। अब सभी की निगाहें कोरोना को मात देकर आए दोनों नेताओं पर टिकी है।