शादी में शामिल होने जा रहे पति-पत्नी की सड़क हादसे में मौत, बच्चे व मित्र घायल

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। काशीपुर-हरिद्वार राष्ट्रीय राज्य मार्ग 74 पर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में सवार पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके दो बच्चे व एक मित्र घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार से पति पत्नी के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को नगीना सीएचसी में भर्ती कराया है। सभी लोग उत्तराखंड के काशीपुर से चंडीगढ़ एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
मिली जानकारी अनुसार उत्तराखंड के जिला उधम सिंह नगर के काशीपुर में छोटे गुरुद्वारे वाली गली निवासी सतकरतार पुत्र हरवंश सिंह अपनी पत्नी सिमरन कौर, बेटा जगदीप 15 वर्ष, बेटी हरनीत 21 वर्ष व मित्र गुरजीत पुत्र बलदेव निवासी फसियापुर के साथ काशीपुर से चंडीगढ़ पंजाब एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। जब उनकी टोयोटा ग्लैंजा कार सुबह लगभग 5:30 बजे कोतवाली देहात (गंगा नदी पुल से पहले) नगीना के बॉर्डर पर पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में कार चला रहा सतकरतार 50 वर्ष व उसकी पत्नी सिमरन कौर 45 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि इनकी पुत्री हरनीत व पुत्र जपदीप व मित्र गुरजीत 35 वर्ष को मामूली चोटें आई। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी रविंद्र वशिष्ट ने पुलिस टीम के साथ सभी को कार से बाहर निकाला तीनों घायलों को तत्काल सीएचसी में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई तथा दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया गाया है।

Ad