हल्द्वानी। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया का होली मिलन समारोह आज हल्द्वानी में होगा। एनयूजे आई के प्रदेश अध्यक्ष संजय तलवार ने बताया कि यह समारोह दोपहर दो बजे से नैनीताल रोड स्थित मधुबन बेंकट हाॅल में होगा। श्री तलवार ने बताया कि समारोह में हल्द्वानी के अलावा लालकुआँ, हल्दूचौङ व नैनीताल इकाई के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है। बताया कि होली मिलन समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने एनयूजे आई पदाधिकायों के साथ ही सभी पत्रकारों से कार्यक्रम में भागीदारी का अनुरोध किया।






