कुख्यात लॉरेंस विश्नोई के नाम कारोबारी के बेटे से मांगी 20 लाख की रंगदारी

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार । पंजाबी गायब सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड के मास्टर माइंड के तौर पर देश भर में सुर्खियां बंटोर चुके कुख्यात लॉरेंस विश्नोई के नाम से एक कारेाबारी के पुत्र से बीस लाख की रंगदारी मांगी गई है। डरे सहमे कारेाबारी के पिता ने एसएसपी अजय सिंह से मुलाकात कर सुरक्षा की गुहार लगाई है। एसएसपी के निर्देश पर गहनता से छानबीन में जुटी सीआईयू को अहम सुराग भी हाथ लगे हैं, जल्द ही सीआईयू किसी नतीजे पर भी पहुंच सकती है।
उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र के एक सीमेंट सरिया कारोबारी के पुत्र की मुंबई में ससुराल है। मौजूदा समय में कारोबारी का पुत्र भी अपनी ससुराल गया हुआ है। जहां उसके मोबाइल फोन पर एक शख्स ने कॉल कर खुद को कुख्यात लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए उससे बीस लाख की रकम मांगी।
अवाक रह गए युवक ने अपना मोबाइल फोन तुरंत स्विच ऑफ कर लिया, जिसके बाद उसके मोबाइल फोन पर मैसेज भी भेजे गए।
गिरोह के सदस्य द्वारा भेजे गए मैसेज में रंगदारी की रकम अदा न करने पर उसे कत्ल कर देने की धमकी दी गई। युवक ने अपने कारोबारी पिता को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। शुक्रवार को एसएसपी अजय सिंह से मिले कारोबारी ने पूरा किस्सा साझा करते हुए पूरे परिवार की सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सीआईयू को इस पूरे मामले की तह तक पहुंचने के निर्देश दिए है। जिसके बाद हरकत में आई सीआईयू टीम को फोन कॉल कर रहे शख्स के संबंध में अहम लीड भी मिली है।
एसएसपी अजय सिंह से पूछने पर उन्होंने बताया कि इस तरह का मामला संज्ञान में आया है। जिसकी जांच के निर्देश दिए गए हैं। सीआईयू टीम मामले की जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में टीम के हाथ कुछ अह्म सुराग हाथ लगे है। एसएसपी ने दावा किया कि पूरे मामले का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।
कुख्यात लॉरेंस विश्नोई का गैंग कई राज्यों में फैला हुआ है। काले हिरण के शिकार के आरोपी रहे बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को भी लॉरेंस ने हत्या कर देने की धमकी दी थी,जिसके बाद मुंबई रैकी कर चुके उसके एक शूटर को पुलिस ने दबोचा भी था। बॉलीवुड अभिनेता के बाद पंजाबी गायब सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी भी लॉरेंस गैंग ने ली थी। हत्याकांड में शामिल रहे कई आरोपियों को पंजाब पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर भी किया था। कुख्यात लॉरेंस गैंग ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान समेत कई राज्यों में अनेक सनसनीखेज वारदातों को अंजाम दिया हुआ है।

Ad