आइपीएस प्रह्लाद नारायण मीणा ने हासिल की उपलब्धि, 5000 फीट ऊंचाई से पांच बार कूदकर हासिल किया खिताब

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। एसपी विजिलेंस प्रह्लाद नारायण मीणा ने पांच हजार फीट की ऊंचाई से पांच बार कूद कर यह उपलब्धि हासिल कर राज्य के पहले आइपीएस होने का खिताब हासिल किया है। उनकी इस वीरता को डीजीपी अशोक कुमार ने इंटरनेट मीडिया पर साझा कर सलाम किया है।
प्रह्लाद नारायण मीणा हल्द्वानी सेक्टर की विजिलेंस में बतौर एसपी तैनात हैं। अपनी कार्यशैली को लेकर वह अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इस बार वह हेलीकाप्टर से एक नहीं, बल्कि पांच बार वह भी पांच हजार फीट ऊंचाई से छलांग लगाकर प्रदेशभर में छा चुके हैं। दरअसल भारतीय सेना की ओर से उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों विशेष पैरा जंपिंग जैसे साहसिक व एडवेंचर कोर्स का प्रशिक्षण दिया गया था। जिसमें जल, थल व वायु सेना के अधिकारियों के साथ ही
एसपी मीणा ने अब तक कई उपलब्धियां हासिल की हैं। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड पुलिस से प्रहलाद नारायण मीणा शामिल रहे। प्रशिक्षण में आर्मी व अन्य जवानों के साहस की परीक्षा ली गई। कई जवान इस कार्य से पीछे हट गए और मीणा ने आसमानी छलांग लगाकर न केवल सबका दिल जीता, बल्कि पैरा जंपर का खिताब भी अपने नाम कर लिया। इस उपलब्धि को हासिल करने वाले वह राज्य के पहले आइपीएस हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad