हल्द्वानी। हरिद्वार में कल एक मार्च से खेले जाने वाली राज्य स्तरीय अंडर 16 बालिका हॉकी टूर्नामेंट के लिए जिले से नैनीताल की टीम का शुक्रवार को चयन हुआ।
जिसमें वेंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की पांच छात्राएं जया बेलवाल, पूजा बेलवाल, मीनाक्षी नयाल , कनिष्का सनवाल व दीक्षा रावत का चयन राज्य स्तरीय बालिका हॉकी टूर्नामेंट के लिए हुआ है।
विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ विकल बवाड़ी ने बताया कि यह विद्यालय के लिए गर्व का विषय है कि हमारी विद्यालय की छात्राएं अब हॉकी में भी नाम कमा रही है, जिससे विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन हो रहा है। साथ ही विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर भावना बवाड़ी ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
इस उपलब्धि के लिए विद्यालय प्रबंधन ने स्पोर्ट्स ऑफिसर वरुण बेलवाल जी का भी हार्दिक धन्यवाद किया है।






