

हल्द्वानी। परिवर्तन ही समय की मांग है। यह उक्ति तभी सार्थक सिद्ध होती है, जब हम इस पर अमल करें। छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल सर्वप्रथम आगे निकलकर आता है । वर्तमान समय की मांग के चलते विद्यार्थियों के अंदर छिपी प्रतिभाओं को बाहर निकालने व उनके शारीरिक विकास के साथ-साथ उन्हें खेल जगत में राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराने हेतु दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल ने विद्यार्थियों के लिए टेबल टेनिस अकादमी का शुभारंभ आज 31 मार्च 2025 को किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नरेंद्र सिंह जंगपांगी(आईआरएस) प्रधान आयकर आयुक्त हल्द्वानी, मंचासीन रहे । कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक समित टिक्कू, प्रधानाचार्य रूपक पांडे, विद्यालय की समन्वयिकाएं व खेल प्रशिक्षक, दीपक पांडे, राकेश कुमार गुप्ता, डी के कांडपाल, संदीप गुप्ता, योगेश पांडे, कौशलेंद्र भट्ट, रजत अग्रवाल, मनमोहन जोशी आदि मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि नरेंद्र सिंह जंगपांगी ने विद्यालय प्रबंधक समित टिक्कू को उनकी इस महान सोच हेतु सराहना करते हुए हल्द्वानी शहर के बच्चों हेतु इस अकादमी द्वारा मिलने वाले लाभ हेतु अग्रिम धन्यवाद भी किया। विद्यालय प्रबंधक समित टिक्कू ने अपने विचारों में कहा कि इस अकादमी की शुरुआत के पीछे उनका सपना छात्रों को राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बनाने में मदद करना और बच्चों में टेबल टेनिस के प्रति रुचि उत्पन्न करना है।
उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा है कि हल्द्वानी शहर के बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को दिखाएं, जिसके लिए दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल उन्हें मंच प्रदान करेगा और हल्द्वानी शहर का नाम पूरे राष्ट्र में ऊंचा करेगा ।







