हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय सैनी और उनके पार्टनरों के साथ चार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने ज्वालापुर निवासी मां और बेटों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोप है कि मां और बेटों ने सम्पत्ति के कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से जमीन बेचने के लिए अनुबंध किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक होटल कारोबारी रवि बजाज पुत्र स्व. बृज किशोर बजाज निवासी गोविन्दपुरी कालोनी हरिद्वार, आप नेता संजय सैनी पुत्र स्व. रामानन्द सैनी निवासी न्यू हरिद्वार कालोनी, श्रवण कुमार गुप्ता पुत्र स्व. सुरेन्द्र कुमार गुप्ता निवासी विवेक विहार कालोनी रानीपुर मोड हरिद्वार ने शिकायत कर बताया कि उन्होंने आर के एंक्लेव आर्य नगर ज्वालापुर निवासी सुनीता मनचन्दा पत्नी स्व. महेन्द्र कुमार, राहुल मनचन्दा और रोहित मनचन्दा पुत्रगण स्व. महेन्द्र कुमार से गुरुकुल कांगड़ी के पास स्थित भूमि का सौदा किया था। एक मई 2022 को हुए सौदे के बाद उन्होंने चार करोड़ रुपये मां और बेटों को बैंक के माध्यम से दिए थे। 25 फीसदी धनराशि देने के बाद कॉलोनी काटने और कॉलोनी के लिये रोड बनाने के लिए उन्हें 14 जून को कब्जा दिया गया था।
शिकायत में बताया कि कॉलोनी काटने के लिए नक्शा एचआरडीए में आरोपी मां और बेटों के नाम से जमा किया गया था, जो स्वीकृत हो चुका है। आरोप लगाया कि नक्शा पास होने और इस दौरान जमीन के सर्किल रेट बढ़ गए। जिसके बाद आरोपी पक्ष ने एक अन्य पक्ष को सम्पत्ति के कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से जमीन बेचने के लिए अनुबंध कर दिया। जब अनुबंध की जानकारी मां और बेटों से ली गई तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने दिए हुए रुपये भूल जाने की धमकी भी दी। आरोपियों ने बीते बुधवार को ही रजिस्टर्ड इकरारनामा यूपी मुजफ्फरनगर निवासी एक महिला, देहरादून निवासी एक युवती और एक युवक के नाम किया है। कनखल थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि केस दर्ज कर लिया है।