हल्द्वानी। नैनीताल विधानसभा क्षेत्र के कोटाबाग के कई गांवों को संपर्क मार्ग से जोड़ने और गांवों में सीसी मार्गो का निर्माण कराने के लिए क्षेत्रीय विधायक संजीव आयॅ ने शासन से एक करोड़ 35 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत कराई है। विधायक श्री आयॅ ने कहा कि इन कामों को शीघ्र शुरू कराने के लिए टेंडर आमंत्रित कराए जा रहे हैं।
विधायक संजीव आयॅ ने बताया कि कोटाबाग ब्लाक के पिछले क्षेत्र घुघुसिगङी गांव में घुघुराम चौराहे से जूनियर हाई स्कूल तक सीसी मार्ग निमाॅण के लिए 13 लाख 96 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसी गांव में कालेश्वर वाले से होने वाले कटाव को रोकने के लिए सुरक्षा दीवार का निर्माण होना है। इसके लिए छह लाख 80 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। गांव के तल्ली साङी में आंतरिक खंडजा, सुरक्षा दीवार और पुलिया निर्माण के लिए सात लाख पांच हजार रुपये स्वीकृत हुए हैं। बगङ तल्ला के पाली में सीसी मार्ग और सुरक्षा दीवार के लिए चार लाख 23 हजार रुपये, ग्राम बगङ के पीपलधार में सीसी मार्ग और सुरक्षा दीवार निमाॅण के लिए तीन लाख 87 हजार रुपये, तषारपानी से महरोङा बस्ती तक संपर्क मार्ग निमाॅण के लिए 49 लाख 48 हजार रुपये, अमतीली में जूनियर हाई स्कूल संपर्क मार्ग निमाॅण के लिए 16 लाख 81 हजार रुपये की स्वीकृति दी है। ब्लाक के महरोङा गांव में ही जीआईसी बगङ से दौनियाखानल तक सङक संपर्क मार्ग निमाॅण के लिए 10 लाख 79 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। विधायक ने कहा कि इन क्षेत्रों में संपर्क मार्ग निमाॅण की जरूरत थी।