अब शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक कफ्यूॅ, स्कूल बंद

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। मंगलवार को कोरोना वायरस के आंकड़ों ने उत्तराखंड में 3 हजार का आंकड़ा पार कर दिया। इसके बाद सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए गाइडलाइन में बदलाव किया है। रात्रि कर्फ्यू का समय रात्रि 09 बजे सुबह 05 बजे से बदलकर शाम 07 बजे से सुबह 05 बजे तक कर दिया। इसके अलावा सरकार ने सभी शिक्षण संस्थान ,प्राइमरी ,जूनियर ,हाईस्कूल ,इंटरमीडियट ,बोर्डिंग डिग्री कॉलेज ,पॉलिटेक्निक ,आईटीआई व कोचिंग संस्थान अग्रिम आदेशों तक बंद रखने का फैसला किया है। वहीं रविवार को पहले की तरह कफ्यूॅ रहेगा।
इसके अलावा शहरी क्षेत्र में आने वाली जरूरी और आवश्यक सेवा प्रदाता व्यापारिक प्रतिष्ठानों को छोड़ते हुए अन्य सभी संस्थान प्रत्येक दिन 2 बजे बंद किए जाएंगे। राज्य की सीमा में प्रवेश करने वाले बाहरी व्यक्तियों पर्यटक, श्रद्धालु और अन्य लोगों को उत्तराखंड स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य होगा, जिसके 72 घंटे पूर्व तक की निगेटिव रिपोर्ट के साथ उत्तराखंड में प्रवेश कर सकते हैं।

Ad