हल्द्वानी। कुमाऊँ के सबसे बड़े अस्पताल सुशीला तिवारी अस्पताल में लगातार बढ़ रहे कोविड मरीजों को देखते हुए आज से ओपीडी बंद कर दी गई है। आज सुबह ही ओपीडी में पचाॅ लगाने आए कई लोगों को वापस लौटना पड़ा
जिलाथिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल कल फैसला किया था कि डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल में अब सिर्फ कोविड मरीजों का इलाज होगा। इस फैसले के बाद आज सुबह से ही ओपीडी बंद कर दी गई। अब सुशीला तिवारी अस्पताल के मरीज भी सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल और महिला अस्पताल में मरीजों के ओपीडी में परामर्श लेंगे। डीएम ने एसटीएच में आने वाले अन्य रोगों से ग्रस्त रोगियों का इलाज एवं परीक्षण बेस एवं महिला चिकित्सालयों में रोगियों के परीक्षण एवं इलाज के लिए अतिरिक्त डॉक्टरों की तैनाती मेडिकल कॉलेज की ओर से करने को कहा है। सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी को निर्देश दिए है कि दोनों अस्पतालों में अस्पतालों में चिकित्सकों की व्यवस्था के लिए संपर्क करें।
उल्लेखनीय है कि डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल में हर रोज हजारों लो पहुंच कर ओपीडी में परामर्श लेते है। यहां नैनीताल जिले के अलावा ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा, पिथौरिगढ़ के मरीज भी पहुंचते हैं। उत्तर प्रदेश के रामपुर और बरेली जिले से भी मरीज पहुंचे हैं।