थप्पड़ मारने से गुस्साएं नशेड़ी ने कर दी मुन्नी देवी की हत्या, शव पेड़ पर लटकाया

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। काशीपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव के नशेड़ी ने थप्पड़ मारने पर सेवानिवृत्त ग्राम विकास अधिकारी की पत्नी मुन्नी देवी की गला दबाकर हत्या की थी और शव को आम के पेड़ से लटकाया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त दरांती, साड़ी, पल्ली आदि बरामद कर ली है।

मूल रूप से गोरखपुर व हाल ग्राम धनौरी निवासी रिटायर्ड वीडीओ चंद्रिका प्रसाद की पत्नी मुन्नी देवी उर्फ मुनिया (52) 17 मई को भगवंतपुर फार्म में गन्ने के खेत से घास लेने गई थी। दोपहर को उसका शव आम के पेड़ में लटका मिला था। मृतका के मुंह एवं होंठों पर खून और शरीर पर खरोंच के निशान थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर मुन्नी की हत्या किए जाने की बात सामने आई। कोई मोटिव नहीं होने के कारण वारदात का खुलासा करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी। एसएसपी ने खुलासे के लिए पुलिस की पांच टीमों के अलावा एसओजी को भी लगाया था। एएसपी अभय सिंह और सीओ वंदना वर्मा के पर्यवेक्षण में कोतवाल मनोज रतूडी के नेतृत्व में पु्लिस टीम ने वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपी ग्राम धनौरा निवासी मनोज सिंह उर्फ विनोद (22) पुत्र जीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी भी मृतका के गांव का है। वह एक स्कूल बस का परिचालक है। मुन्नी जब घास लेने गई तो आरोपी वहां खेत में भांग पी रहा था। किसी बात को लेकर उसका मुन्नी से विवाद हो गया। इस पर मुन्नी ने उसे थप्पड़ मार दिया। इससे नाराज आरोपी मुन्नी पर टूट पड़ा। बचाव में मुन्नी ने अपनी दरांती से प्रहार किया, जिससे आरोपी की एक अंगुली कट गई। आवेश में आकर आरोपी ने गला दबाकर मुन्नी की हत्या कर शव आम के पेड़ से लटका दिया। एसपी क्राइम ने बताया कि वारदात का खुलासा करने वाली टीम को ढाई हजार रुपये पुरस्कार की घोषणा की गई है। टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई कपिल कांबोज, विनोद जोशी, नवीन बुधानी, संतोष देवरानी, देवेंद्र सामंत व कंचन पडलिया, अशाोक कांडपाल, मनोज जोशी व एसओजी प्रभारी बीसी जोशी रहे।

Ad
Ad