हल्द्वानी की यातायात अव्यवस्था व अतिक्रमण पर आईजी सख्त: एंटी न्यूसेनस स्क्वाड का किया गठन, संदिग्धों के साथ सख्ती के निर्देश

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कुमाऊं के पुलिस महानिरीक्षक डॉ नीलेश आनंद भरणे ने कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी की सड़कों पर अतिक्रमण व यातायात व्यवस्था ठीक न होने पर नाराजगी जताते हुए जिला पुलिस अफसरों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। आईजी ने इन समस्याओं से निपटने के लिए एंटी न्यूसेनस स्क्वाड का गठन किया है। इसमें यातायात पुलिस से लेकर अन्य पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
आईजी डॉ भरणे ने बताया कि प्रायः देखा जा रहा है कि नगर हल्द्वानी के मुख्य सडक मार्गों कमशः नैनीताल रोड, बरेली रोड, रामपुर रोड, कालाढूगी रोड में मार्ग के दोनों तरफ पर ठेली रेहडी, आटो रिक्शा, प्राईवेट वाहन, टैक्सी वाहन, भारी वाहन द्वारा बेतरतीब व अव्यवस्थित तरीके संचालित हो रहे हैं। जिससे सुगम यातायात बाधित हो रहा है। इतना ही नहीं जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है, जिससे आम जन मानस व आने वाले पर्यटको को कठिनाईयों का सामना कराना पड़ रहा है। इस समस्या को देखेते हुए प्रभावी कार्यवाही हेतु एंटी न्यूसेनस स्क्वाड का गठन किया जा है। जिसमें निरीक्षक, उप निरीक्षकों के साथ ही कांस्टेबल शामिल किए गए गए हैं। टीम को वाहन उपलब्ध कराए गए हैं।
आईजी ने बताया कि वाहन इन्टरसेप्टर निरीक्षक राकेश मेहरा, कांस्टेबल प्रदीप कार्की, जगत सिंह, होमर्गाड दीपक पलडिया शामिल किए गए हैं। हाईवे पेट्रोल, उपनिरीक्षक मोहन सिंह डोभाल, कांस्टेबल करूण मिश्रा वाहन जम्बो में उपनिरीक्षक जगत सिंह कांस्टेबल चालक कुन्दन, सीपीयू कांस्टेबल गंगा सिंह,
वाहन हॉक में उपनिरीक्षक दीवान सिंह, कांस्टेबल सीपीयू विक्की कुमार, चीता बाईक में उपनिरीक्षक यातायात योगेश सक्सेना एक होमगार्ड शामिल हैं। वाहन केन में कांस्टेबल चालक अनूप शर्मा, दो होमगार्ड होमगार्ड, यातायात मोबाईल उपनिरीक्षक विशेष श्रेणी बसन्त बल्लभ, एक होमगार्ड थाने का पुलिस बल उपनिरीक्षक प्रवीन कुमार, होमगार्ड पूरन सिंह मेहरा शामिल रहें।
इसके अलावा नगर निगम का अतिक्रमण निवारण दस्ता अपने आवश्यक संसाधनो व वाहनो के साथ मौजूद रहेगा।
आईजी डॉ भरणे ने कहा है कि गठित एंटी न्यूसेनस स्क्वाड प्रतिदिन किसी एक क्षेत्र में समय प्रातः 10:00 से 11:00 बजे व सायं 05:00 से 07:00 बजे तक अभियान चला कर यातायात नियमों का उल्लघन करने वालो पर कार्यवाई करेंगा। इसके तहत ठेला, फड, रेहडी जो यातायात को वाधित करते है उन पर अतिक्रमण धाराओं पर कार्यवाही तथा उनका सत्यापन, संदिग्धों को जेल भेजने की कार्यवाही की जाए। प्रतिदिन ड्रंकन ड्राइविंग, प्रेशर हार्न हूटर, नम्बर प्लेट, काली फिल्म, इत्यादि पर व बिना हेलमेट वाले व्यक्तियों पर एम०वी० एक्ट में कार्यवाही करे। ठेला फड़ रेड़ी को निगम के वाहन के साथ जब्ती की कार्यवाही करें।

Ad
Ad