दीक्षांत स्कूल के तेजस तिवारी भारत के सबसे कम उम्र के शतरंज के फिडे रेटेड खिलाड़ी बने

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी दीक्षांत स्कूल के साढ़े पांच वर्ष के शतरंज के खिलाड़ी तेजस तिवारी को जून में निकली फिडे रेटिंग में 1068 की रेटिंग मिल गयी है । इसके साथ ही तेजस तिवारी जून माह में निकली रेटिंग के आधार पर वर्तमान में भारत के सबसे कम उम्र के फिडे रेटेड खिलाड़ी बन गए है ।
हाल ही में रुद्रपुर में सम्पन्न प्रथम स्वर्गीय धीरज सिंह रघुवंशी ओपन फिडे रेटेड शतरंज प्रतियोगिता में तेजस ने 4 ड्रा और 2 जीत के साथ शानदार खेल दिखाते हुए फिडे रेटिंग प्राप्त की है ।
तेजस तिवारी दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में यूकेजी के छात्र है । दीक्षांत स्कूल के प्रबंधन ने बताया तेजस तिवारी अब तक 5 नेशनल शतरंज प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर चुके है ।
नेशनल अंडर 8 शतरंज टूर्नामेंट 2022 विजयवाड़ा ( आंध्र प्रदेश ), नेशनल स्कूल 2022 शतरंज प्रतियोगिता – भुवनेश्वर ( ओड़िशा ), नेशनल अंडर 07 शतरंज टूर्नामेंट 2022 – अहमदाबाद ( गुजरात ),
नेशनल सब जूनियर 2022 शतरंज प्रतियोगिता नई दिल्ली व नेशनल स्कूल 2023 शतरंज टूर्नामेंट – होसुर ( तमिलनाडु ) शामिल हैं।
दीक्षांत स्कूल के निदेशक समित टिक्कू कहते है प्रतिभा किसी उम्र की मोहताज नही होती । ये बात सिद्ध करते है उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में जन्मे शतरंज के प्रतिभवान खिलाड़ी तेजस तिवारी । मात्र 3.5 वर्ष की आयु में शतरंज के मोहरे इन्होंने अपने हाथों में पकड़ लिए थे । अपने पिता से शतरंज की बारीकियां समझने वाले तेजस ने ये पकड़ इतनी मजबूत बनाई की फिर 4 वर्ष के होने तक ये जिले और राज्य स्तर के शतरंज के टूर्नामेट खेलने लग गए ।
मात्र 4 वर्ष की आयु में तेजस तिवारी उत्तराखंड के ‘ यंगेस्ट चेस प्लेयर ‘ का खिताब हासिल कर चुके है ।
प्रदेश से बाहर बेंगलुरु ( कर्नाटक ) , उदयपुर ( राजस्थान ) , मथुरा ( उत्तर प्रदेश ) , हैदराबाद ( तेलंगाना ) , भोपाल ( मध्य प्रदेश ) में आयोजित शतरंज प्रतियोगिताओं में तेजस तिवारी ‘ गोल्डन बॉय ‘ ,
‘ यंगेस्ट प्लेयर ‘ आदि का खिताब अपने नाम कर चुके है ।
मार्च 2022 में उत्तराखंड शतरंज संघ द्वारा आयोजित 16 वी उत्तराखंड स्टेट ओपन शतरंज प्रतियोगिता में तेजस तिवारी अंडर 08 केटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्तराखंड स्टेट चैपियन बन गए ।
तेजस तिवारी 5 वर्ष की आयु में ही अब तक विजयवाड़ा ( आंध्र प्रदेश ) , भुवनेश्वर ( उड़ीसा ) , अहमदाबाद ( गुजरात ) , नई दिल्ली तथा होसुर ( तमिलनाडु ) में आयोजित 5 नेशनल शतरंज प्रतियोगिता में भागीदारी कर अपने प्रर्दशन से मंत्रमुग्ध कर चुके है ।
वर्ष 2022 में भुवनेश्वर ( उड़ीसा ) में आयोजित नेशनल स्कूल शतरंज प्रतियोगिता के अंडर 5 कैटेगरी में तथा वर्ष 2023 में होसुर ( तमिलनाडु ) में आयोजित नेशनल स्कूल शतरंज प्रतियोगिता के अंडर 6 कैटेगरी में तेजस तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर एशियन स्कूल प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है ।
स्कूल प्रबंधन ने बताया मात्र साढ़े पाँच वर्ष की आयु में ही देश के 12 राज्यो में खेलकर तेजस तिवारी ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया है ।
दीक्षांत विद्यालय प्रबंधन को उम्मीद है कि नन्हे तेजस तिवारी आने वाले समय में अपने खेल के हुनर से स्कूल के साथ-साथ अपना और प्रदेश का नाम बहुत आगे बढ़ाएंगे ।उनकी सफलता पर प्रिंसिपल प्राबलीन सलूजा वर्मा ,श्वेता पांडे, अंजना सतवाल, किशन तिवारी, नीरज साह, डायरेक्टर समित टिक्कू, एकेडमिक डायरेक्टर स्मृति टिक्कू सहित सभी टीचर्स ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की!

Ad
Ad