विधायक संजीव आयॅ की पहल रंग लाई: बेतालघाट ब्लाक में विकास कायोॅ के लिए एक करोड़ 70 लाख रुपये स्वीकृत

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल । नैनीताल विधानसभा क्षेत्र के विकास खंड बेतालघाट में अनुसूचित जाति ग्रामों में अवस्थापना सुविधाओं के लिए एक करोड़ सत्तर लाख की धनराशि एसी एस पी योजना के अंतर्गत स्वीकृत की गई है। विधायक नैनीताल संजीव आर्य ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्रामों के विकास के लिए शासन से एक करोड़ सत्तर लाख की धनराशि स्वीकृति का शासनादेश जारी कर दिया गया है। विधायक श्री आर्य के मुताबिक़ बेतालघाट विकास के चापड अदवाडी में धर्मशाला निर्माण के लिए 12.24 लाख,तौराड गाँव में बारात घर निर्माण के 25लाख,भवाली गाँव में सामुदायिक भवन व मार्ग निर्माण के 25.80,जजूला सामुदायिक भवन व मार्ग निर्माण के लिए 13.50, लाख की स्वीकृति के साथ ही ग्राम व्यासी में अम्बडेकर पार्क निर्माण के लिए 9लाख तथा सिरानी में 8लाख,तौराड 11 लाख,घोड़ियाँ हल्सौ 10.50लाख ढोलगाव 4लाख,अदवाडी चापड गाँव 6लाख,सुनस्यारी ओडावास्कोट पाडली नौडाव्यासी अमटूनाली पीपलचौडा विनकोट व रिखोली गाँव में विभिन्न प्रकार के मार्ग निर्माण सीसी रोड निर्माण धूनी यात्री प्रतीक्षालय निर्माण कार्य के लिए 45लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। विधायक संजीव आर्य के निरंतर प्रयासों से क्षेत्र के चहमुखी विकास के प्रयास से खुश स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक संजीव आर्य मुख्य मंत्री तीरथ सिंह रावत व समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य का आभार व्यक्त किया गया है। पी सी गोरखा, कुलवंत सिंह जलाल महेंद्र सिंह जैडा , यशपाल , कैलाश आर्य रूची आर्य चंद्र प्रकाश केशव आर्य ,कैलाश पंत, गणेश आर्य, दीवानी राम, प्रताप बोहरा ,दलीपसिह बोहरा नारायण सिंह कमल बधानी मनोज कुमार आदि ने कहा कि पिछले कुछ समय से विधायक के प्रयासों से सड़क, पानी, स्कूल भवनों की स्वीकृति मिली है।

Ad