बेरीनाग नगर पंचायत के पर्यावरण मित्र टिंकू सिंह बने करोड़पति

ख़बर शेयर करें -

बेरीनाग। पिथौरागढ़ जिले के नगर पंचायत बेरीनाग के पर्यावरण मित्र टिंकू सिंह ड्रीम 11 में करोड़पति बने। टिंकू सिंह के पिता बलवंत सिंह, माता मुन्नी देवी निवासी लामी खेड़ा , रामपुर यूपी के रहने वाले हैं। टिंकू सिंह अपनी परिवार के सबसे छोटा भाई हैं । टिंकू तीन भाई है और चार बहनें हैं। टिंकू सिंह ने करोड़पति बनने के बाद बताया ड्रीम 11 में सभी अपनी किस्मत आजमाते हैं मेने भी पचास रुपए लगाए में भी करोड़पति बना। उन्होने कहा पर जिस काम से में उठा हूं मै सफाई करना कोरोना काल में नहीं छोडूंगा।  सफाई करके देश की सेवा करता रहूंगा। वही नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पन्त, सभासद डीएल शाह, बलवंत सिंह धानिक,दरपान राम, देवकी देवी,नीमा देवी, आशा भैसोड़ा, नीरू कार्की ने टिंकू सिंह को शुभकामनाएं दी। इस दौरान सफाई कर्मचारी अध्यक्ष सुमित पवार, मालती देवी,कमला देवी, जितेन्द्र कुमार, हिमांशु पवार, संजय सिंह, धर्मेंद्र,नानू, मनोज,सोनो सहित सफाई कर्मचारियों ने खुशी जताई है।

Ad