हरीश रावत ने सरकार पर साधा निशाना: कोरोना की चेन तोड़ने में नाकाम हुई सरकार

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कोरोना संक्रमण से निबटने के मामले में प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा, ‘कोरोना चेन टूटे, इसके लिए प्रतिपक्ष ने सरकार को हरसंभव कदम उठाने का मैंडेट दिया, मगर व्यवस्था में भी सरकार लचर दिखाई दे रही है। कहा कि कोरोना योद्धाओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रोत्साहन राशि समेत जो पुराने वादे थे, वे अभी तक पूरे नहीं हुए हैं। सरकार एक तरफ तो कर्फ्यू लगा रही है और दूसरी तरफ 50-50 प्रतिशत उपस्थिति के आधार पर सरकारी कार्यालयों और सचिवालय को खोलने जा रही है।
श्री रावत ने लिखा, ‘एक मुझ जैसे लोग हैं, जो जनसामान्य से स्वयं को कर्फ्यू के दायरे में लाने की अपील कर रहे हैं। मैं तीन-चार बार इस अपील को दोहरा चुका हूं और समझता हूं कि इस अपील के साथ जनता का समर्थन भी आ रहा होगा।’ साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री को चेताया कि यदि वे शिथिल हो गए और कोरोना संक्रमण की चेन नहीं टूटी तो यह राज्य के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वह हिम्मत कर कोरोना चेन तोड़ने के लिए हरसंभव निर्णय लें।

Ad