बरेली। कोविड-19 के व्यापक प्रकोप के चलते अब इसका सीधा असर रेल यातायात पर भी पड़ने लगा है जिसके चलते बरेली इज्जत नगर मंडल से संचालित होने वाली कई रेलगाड़ियों को निरस्त किया गया है। जिसमें लखनऊ- काठगोदाम और काठगोदाम-लखनऊ, देहरादून काठगोदाम और काठगोदाम-देहरादून सहित लालकुआं -आनंद विहार और आनंद विहार- लालकुआं सहित कई गाड़ियों के संचालन को निरस्त किया गया है। रेलवेके मुताबिक लखनऊ जं.-काठगोदाम विशेष गाड़ी 30 अप्रैल से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी। काठगोदाम-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी 01 मई, से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी। देहरादून-काठगोदाम विशेष गाड़ी 30 अप्रैल से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी। काठागोदाम-देहरादून विशेष गाड़ी 30 अप्रैल से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी। लालकुआँ-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 30 अप्रैल से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी। आनन्द विहार टर्मिनस-लालकुआँ विशेष गाड़ी 30 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी। काठगोदाम-मुरादाबाद विशेष गाड़ी 30 अप्रैल से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी। मुरादाबाद-काठगोदाम विशेष गाड़ी 30 अप्रैल से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी। मुरादाबाद-काशीपुर विशेष गाड़ी 30 अप्रैल से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी। काशीपुर-मुरादाबाद विशेष गाड़ी 30 अप्रैल से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी। रामनगर-मुरादाबाद विशेष गाड़ी 30 अप्रैल से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी। मुरादाबाद-रामनगर विशेष गाड़ी 30 अप्रैल से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी। पीलीभीत-टनकपुर विशेष गाड़ी 30 अप्रैल से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी। टनकपुर-पीलीभीत विशेष गाड़ी 30 अप्रैल से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी।