मैराथन दौड़ से नहीं नशे के सौदागरों को पकड़ने से लगेगा नशे के कारोबार पर अंकुश: सुमित हृदयेश

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी के युवा विधायक सुमित हृदयेश ने कहा है कि आज नैनीताल जाला नशे के मामले में टाॅप जिलों में शामिल है। नशे के खिलाफ मैराथन दौड़ आयोजित करने के बजाए नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया जाना जरूरी है। कहा कि मैराथन कराने से स्मैक का नशा कर रहे युवाओं को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है
विधायक सुमित हृदयेश यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नैनीताल जिला पर्यटन के क्षेत्र में अग्रणी माना जाता है। अब इस जिले में नशा का बढ़ता कारोबार चिंतित करता है। कांग्रेस इस संबंध में लगातार मंथन कर रही है। आवास पर मीडिया से वार्ता करते हुए विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि सिर्फ़ मैराथन कराने से नशे से निजात नहीं मिलेगी, इसके लिए नैनीताल पुलिस को धरातल पर कुछ काम करके दिखाना पड़ेगा। हर गली में स्कूलों में हर जगह नशा युवाओं को अपनी गिरफ्त में ले चुका हैं, पुलिस को इस नशे के कारोबार के पीछे जो सरग़ना हैं पहले उसको पकड़ना चाहिए सिर्फ छोटे अपराधियों को पकड़ कर के मात्र खानापूर्ति की जा रही है। विधायक सुमित हृदयेश ने यह भी कहा की नशे के कारण जो घर बर्बाद हो चुके है कांग्रेस उन पीड़ित परिवारों और जनता के साथ मिल कर पूरे दम-ख़म के साथ नशे के ख़िलाफ़ सड़को पर उतरने को तैयार हैं। और बढ़ते नशे को रोकने के लिए एक बड़ा आंदोलन करने जा रहें है ।

उन्होंने कहा कि पुलिस को पता है कि नेपाल सीमा और उत्तर प्रदेश से नशा उत्तराखंड के साथ ही नैनीताल जिले में पहुंच रहा है। इसलिए यह जरूरी है कि राज्य की सीमा के बाहर से नशा ला रहे लोगों को पकड़ना होगा।

Ad