हल्द्वानी। हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट व्यापारियों ने आज आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। हल्द्वानी ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के समस्त सदस्य पहलगाम जम्मू कश्मीर में हुए आतंकवादी वारदात 26 पर्यटकों की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान व्यापारियों ने कैंडल मार्च भी निकाला। दो मिनट का मौन रखकर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
श्रद्धांजलि सभा में संगठन के संरक्षक इंदर कुमार भुटियानी, अध्यक्ष श्याम कृष्ण उप्रेती, उपाध्यक्ष पंकज कुमार बोहरा, सचिव दिनेश बेलवाल, खीमानंद शर्मा, विमल कांडपाल, सागर पांडे, जगदीश उप्रेती, ऑनर्स यूनियन के अध्यक्ष राकेश जोशी, संजय अग्रवाल, राजेश पुरी, अमन भट्ट, मोहम्मद रेहान, मुकेश भट्ट, कमल जोशी, जगदीश कृष्ण उप्रेती आदि अनेक ट्रांसपोर्टर शामिल रहे।






