महिला ग्राम प्रधान के साथ मारपीट करने वाले सास ससुर और देवर गिरफ्तार, पुलिस टीम से भी की अभद्रता

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। बेतालघाट ब्लाक के हल्सो कोरड गांव की ग्राम प्रधान के साथ सास, ससुर और देवर ने पिटाई कर दी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक आठ जुलाई की रात को मनोज नयाल थानाध्यक्ष बेतालघाट को श्रीमती रेनू ग्राम प्रधान हल्सो कोरड बेतालघाट द्वारा सूचना दी गई कि मेरे सास, ससुर व देवर मेरे बाल पकड़कर घसीट रहे है व मेरे साथ मारपीट गालीगलौच कर रहे है। सूचना पर तत्काल आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु थाने से महिला उपनिरीक्षक मेहनाज अंसारी, कांस्टेबल दीपक सिंह सरकारी वाहन उपनल चालक जगदीश पपोला को तत्काल मौके पर रवाना किया गया।
पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर महिला ग्राम प्रधान की सास, ससुर व देवर को काफी समझाने का प्रयास किया गया परन्तु ग्राम प्रधान रेनू के सास, ससुर व देवर द्वारा पुलिस के सामने ही ग्राम प्रधान रेनू के साथ मारपीट व गालीगलौच करते हुये बाल पकड़ कर घसीटने लगे मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा ग्राम प्रधान का बचाव किया गया तो सास, ससुर व देवर ने पुलिस के कार्यों में बाधा उत्पन्न कर पुलिस के साथ भी अभद्रता करने लगे जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही कर अभियुक्त पुष्कर चन्द्र पुत्र लच्छी राम, अभियुक्त अनिल चन्द्र पुत्र पुष्कर चन्द्र, अभियुक्त माधवी देवी पत्नी पुष्कर चन्द्र निवासीगण हल्सो कोरड बेतालघाट जनपद नैनीताल
को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम द्वारा पीड़िता रेनू ग्राम प्रधान हल्सो कोरड को मौके से रेस्क्यू कर शरीर पर आयी चोट से दर्द के कारण उपचार हेतु तत्काल सरकारी अस्पताल बेतालघाट दाखिल किया गया। अस्पताल में पीडित ग्राम प्रधान का मेडिकल परीक्षण भी किया गया।
गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को थाना बेतालघाट लाकर उनके विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने पर एफआईआर न० 12/23 धारा 186/189/323/324/332/353/506 /34 भादवि व पीडिता श्रीमती रेनू ग्राम प्रधान हल्सो करोड़ की तहरीर के आधार पर एफआईआर न0 13/23 धारा 323/504/506/509/354A/498A भादवि पंजीकृत किया गया । पुलिस टीम में उपनिरीक्षक गौरव जोशी,महिला उपनिरीक्षक मेहनाज अंसारी, महिला हेड कांस्टेबल लक्ष्मी
कांस्टेबल मुकेश सिंह, दीपक सिंह, महिला कांस्टेबल चेतना शामिल थे।

Ad
Ad