पुलिस की मिली बड़ी सफलता: कट व पावर पाउडर से स्मैक बनाने वाला तस्कर पकड़ा, दस लाख रुपए से अधिक की स्मैक बरामद

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत उधमसिंहनगर पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है। पहली बार कट व पावर पाउडर से खुद स्मैक बनाने वाले नशा तस्कर को पुलभट्टा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से 110 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है। इसकी कीमत दस लाख रुपए से अधिक है। एसएसपी उधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टी सी ने पुलिस टीम को 2500 रुपए के ईनाम की घोषणा की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। इसी आदेश के अनुपालन में प्रभावी कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष पुलभट्टा व उनकी टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर, पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद उधमसिंहनगर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज के निर्देशन में दौरान चेकिंग आज नौ जुलाई को गोला पुल कट के पास से जसविन्दर सिंह पुत्र हरवंश सिंह निवासी बमनपुरी भागीरथ पो0 शारदापुरी पूरनपुर थाना हजारा जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश मय मोटर साईकिल यूपी 26 एएच-0034 के 110 ग्राम स्मैक बरामद हुयी। पूछताछ में पकडे गये अभियुक्त जसविन्दर सिंह ने बताया कि मै काफी समय से स्मैक की तस्करी कर रहा हूँ। मेरा साथी बलजिन्दर पुत्र बरियाम सिंह निवासी बाजार घाट शारदा पुरी पीलीभीत स्मैक तस्करी का काम करता है। उसी के साथ मै इस काम पर लगा बलजिन्दर पर एनडीपीएस एक्ट के 3-4 मुकदमे हैं। नानकमत्ता सलमती गांव में भी अभियुक्त जस्सू की रिश्तेदारी है।

गदरपुर के पास के तौहिद युनुस अजीम खान को भी जस्सू द्वारा माल देने की पुष्टि हुई पैसो का लेन देन यह अपने सम्पूर्णानगर एचडीएफसी बैंक के खाते मे करता है जिसमे लाखों रूपये की ट्रांजिक्शन की पुष्टि हुई है। आज कल शरदा नदी मे बरसाती पानी आ जाने के कारण गदरपुर के पास रहने वाले तौहिद के यहाँ रह कर अभियुक्त आस पास के क्षेत्रो मे स्मैक की तस्करी कर रहा था। अभियुक्त जस्सू ने बताया कि वह फतेहगंज पश्चिम से कट व पाउडर व पावर लाकर खुद स्मैक बनाता है । पुलभट्टा मे यह स्मैक वह किसी अमन नामक व्यक्ति को मोटर साईकिल यूपी- 26- एएच 0034 अपाची से देने आया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु न्यायालय पेश किया जा रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बरामदा स्मैक की कीमत लगभग 10 लाख 50 हजार रूपये आकी गयी है। नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

Ad
Ad