घने कोहरे के चलते खाई में गिरा में वन विभाग का वाहन, ड्राइवर की दर्दनाक मौत

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। नैनीताल-भवाली मार्ग पर पाइंस क्षेत्र में घने कोहरे के चलते वन विभाग का वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सवार दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को खाई से रेस्क्यू कर बाहर निकाला। बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस के अनुसार वन विभाग में बतौर चालक के रूप में तैनात नारायण कौरबी निवासी ओकपार्क नैनीताल शनिवार देर रात सहकर्मी को छोड़ने के लिए विभागीय वाहन से भूमियाधार गए थे। उनके वाहन में फॉरेस्ट गार्ड राजेंद्र वर्मा और श्रमिक देवेंद्र कुमार भी सवार थे। भूमियाधार में सहकर्मी को छोड़ने के बाद वह नैनीताल की ओर लौट रहे थे। इसी समय पाइंस क्षेत्र में घने कोहरे के बीच अचानक उनका वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 15 फीट नीचे खाई में पलट गया। हादसे में राजेंद्र वर्मा और देवेंद्र कुमार मामूली रूप से चोटिल हो गए। जबकि चालक नारायण कौरबी वाहन के भीतर ही फंस गए। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से बीडी पांडे अस्पताल नैनीताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने नारायण कौरबी को मृत घोषित कर दिया।

Ad
Ad