हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के प्रादेशिक चुनाव 2023 प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री पद हेतु आज रविवार को चुनाव कार्यालय सरस मार्केट हल्द्वानी में एक-एक नामांकन पत्र ही दाखिल हुए। इसके साथ ही अध्यक्ष पद पर नवीन वर्मा और महामंत्री पद पर प्रकाश चंद्र मिश्रा का निर्वाचन तय हो गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कल सोमवार को निर्वाचन की घोषणा करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष पद हेतु नवीन चंद्र वर्मा, माधव प्रसाद सेमवाल एवं मनोज अरोड़ा ने नामांकन प्रपत्र खरीदे थे। प्रदेश महामंत्री पद हेतु प्रकाश चंद मिश्रा , दिनेश डोभाल, हर्षवर्धन पांडे , निर्मल सिंह हंस पाल एवं उपेंद्र असवाल ने नामांकन प्रपत्र खरीदे थे ।
आज निर्धारित समय तक प्रदेश अध्यक्ष पद हेतु नवीन चंद्र वर्मा और प्रदेश महामंत्री पद हेतु प्रकाश चंद्र मिश्रा ने नामांकन किया। इससे पहले अध्यक्ष और महामंत्री पद के दावेदार जुलूस की शक्ल में बरेली रोड से
चुनाव कार्यालय सरस मार्केट हल्द्वानी पहुंचे। इससे पहले यहां सभा हुंई। दोनों दावेदार मुख्य चुनाव अधिकारी एवं चुनाव अधिकारियों एवं चुनाव संचालन समिति के सदस्यों की उपस्थिति हुए और नामांकन पत्र दाखिल किए। 17 जुलाई को उपरांत विजयी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी
चुनाव कार्यालय में मुख्य चुनाव अधिकारी प्रमोद गोयल चुनाव अधिकारी राजेश अग्रवाल सुरेश बिष्ट गुलशन छाबड़ा एवं चुनाव संचालन समिति के रावेल आनंद एवं श्रीमती शांति जीना, नैनीताल जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता, पिथौरागढ़ जिलाध्यक्ष पवन जोशी, महामंत्री जनक जोशी, रुद्रप्रयाग जिलाध्यक्ष अंकुर खन्ना, अल्मोड़ा से किशन गुरुरानी, हर्षवर्धन पांडेय, रुपेन्द्र नागर, नगर अध्यक्ष योगेश शर्मा, युवा इकाई के अध्यक्ष सौरभ भट्ट, यमुना घाटी, टिहरी, देहरादून ,ऋषिकेश, रुड़की ,पौड़ी ,श्रीनगर चमोली ,रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, रानीखेत,अल्मोड़ा , नैनीताल ,उधम सिंह नगर ,काशीपुर जिलों ने प्रतिभाग किया। इस उपलक्ष पर प्रदेश संगठन के संरक्षक बाबूलाल गुप्ता एवं अनिल गोयल उपस्थित थे। नामांकन प्रक्रिया में ओमप्रकाश अरोड़ा, सुभाष कोहली, महेश जोशी, विपिन नागलिया, सुरेंद्र प्रभाकर, उपेंद्र असवाल, माधव प्रसाद सेमवाल राज कुमार भुड्डी, सुरेन्द्र सिंह कंडारी, सौरभ भूषण शर्मा आदि उपस्थित थे।