हरेला महोत्सव का रंगारंग समापन: बग्वाल, नंदा राजजात, हिलजात्रा ने दर्शकों का मन मोहा

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। गोवर्धन कीर्तन हॉल नैनीताल में संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय हरेला महोत्सव का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया।
इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक सरिता आर्या, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत एवम अतिथियों के रूप में राम सेवक सभा के महासचिव जगदीश बावड़ी व, गिरीश रंजन तिवारी, पार्वती प्रेमा जगाती के प्रधानाचार्य डा सूर्य प्रकाश आदि उपस्थित थे।


कार्यक्रम की शुरुआत में प्रवाह जन कल्याण समिति अल्मोड़ा ने बग्वाल की आकर्षक प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ में विहान सांस्कृतिक समिति अल्मोड़ा द्वारा छपेली, झोड़ा, लोक नृत्य, नन्दा राजजात, हिलजात्रा की आकर्षक प्रस्तुति दी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गायक सूरज कुमार द्वारा हरी बसंता झोड़ा गाया, जिसे सभी ने सराहा, साथ ही गायिका प्रियंका चम्याल द्वारा हाई काकड़ी दिल मां, गीतों में लोगों ने खूब नृत्य किया। दल का संचालन देवेन्द्र भट्ट ने किया।
इससे पूर्व अमेरिकन किड्ज के बच्चों द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी, एवम बाल कलाकार अवर्निका जोशी द्वारा – ओ मधुली तू झन जाये बजारा में आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया।


केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट द्वारा उत्तराखंड की उभरती कयाकिंग एवम कैनोइंग खिलाड़ी नैना अधिकारी एवम एपण कला हेतु हिमानी कबडवाल, उत्तराखंड में सामाजिक कार्यों में दिये योगदान के लिये हंस फाउंडेशन के उत्तराखंड प्रभारी पदमेन्द्र बिष्ट को सम्मानित किया गया।
केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि भारत की सभ्यता और संस्कृति में देवभूमि का अभूतपूर्व योगदान है। इसको सभी स्वीकारते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि लेक सिटी क्लब ने संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन का जो बीड़ा उठाया है, उसको यह पूरा करेगा, तथा अपनी सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने में क्लब आने वाली पीढ़ी को तैयार करेगा।


कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी, सचिव रमा भट्ट, हेमा भट्ट, दीपा रौतेला, जीवन्ती भट्ट, रितू डालाकोटी, अमिता साह, कविता त्रिपाठी, ज्योति ढौंडियाल, तन्नू सिंह, तुसी साह, डा पल्लवी, गीता साह, सीमा सेठ, कंचन जोशी, विनीता पाण्डे, रानी साह, प्रेमा अधिकारी, दीपिका बिनवाल, आभा साह, मधुमिता, नीरू साह, रेखा पंत, अमिता साह शेरवानी, मंजू बिष्ट, आशा पाण्डे, रमा तिवारी, रेखा जोशी, सरिता त्रिपाठी, लीला राज, सविता कुलौरा, दया कुंवर, आभा साह गुड्डन, गंगा अकोली, रेखा त्रिवेदी, ज्योति भट्ट आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी कीर्ति ने किया।

Ad