पोस्ट ऑफिस में नौकरी लगाने के नाम पर 58 लाख की धोखाधड़ी, पुलिस ने दो के खिलाफ किया मुकद्दमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। सीमांत में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। यहां सात लोगों से पोस्ट ऑफिस में नौकरी के नाम पर 58 लाख 50 हजार की धोखाधड़ी हुई है। मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नगर में बीते रोज कुछ लोगों ने कोतवाली में तहरीर दी है। उनका कहना है कि अगस्त 2022 में हाल बिण व मूल निवासी धारचूला धनेश कुमार लोहिया उर्फ अमीत और सोनी लोहिया के संपर्क में आए। इस दौरान उन्होंने देहरादून और दिल्ली पोस्ट ऑफिस विभाग में जान-पहचान के लोग होने का हवाला देकर नौकरी का प्रलोभन दिया। झांसे में आकर कमलेश कुमार ने 9लाख, रोहित कुमार 8 लाख 55 हजार, दीपक लांबा ने 8 लाख, नम्रता आर्या ने 8 लाख, अनुराग कुमार ने 8 लाख 55 हजार, कुंदन सिंह ने 9 लाख और भूपेंद्र सिंह ने सात लाख समेत कुल 58 लाख 50 हजार रुपये संबंधित को दिए। लेकिन नौकरी तो मिली नहीं, अब उक्त दोनों लोग धनराशि भी वापस नहीं कर रहे। ठगी के शिकार होने वाले लोग जिला मुख्यालय के चैसर, बजेटी, डीडीहाट, थल के रहने वाले हैं। इधर, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 420 के तहत केस दर्ज किया है। ा

Ad
Ad