जमीनों के रिकॉर्ड में गड़बड़ी की जांच को गठित होगी एसआईटी, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जमीनों के रिकॉर्ड में गड़बड़ी के मामले में एसआईटी जांच के निर्देश दे दिए हैं। सीएम ने तीन सदस्यीय विशेष जांच दल गठित करने व रिकॉर्ड की सुरक्षा को तत्काल कड़े प्रबंध सुनिश्चित करने के आदेश दिए।

दून में जमीनों के रिकॉर्ड में गड़बड़ी की शिकायत पर शनिवार को ही सीएम ने छापा मारा था। इस दौरान उन्होंने घपलेबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। रविवार को सीएम ने रिकॉर्ड में की गई जालसाजी की समयबद्ध विस्तृत और गहन जांच को तीन सदस्यीय एसआईटी बनाने के निर्देश दे दिए। सीएम ने साफ किया कि एसआईटी में एक सीनियर आईएएस अफसर, एस आईपीएस अफसर और निबंधन विभाग के एक वरिष्ठ अफसर को शामिल किया जाए। सीएम ने कहा, देहरादून में पकड़े गए विक्रय विलेखों के फर्जीवाड़े से जुड़े रिकॉर्ड की सुरक्षा के तत्काल कड़े प्रबन्ध भी किए जाएं। राज्य में सभी अभिलेखागारों में रिकॉर्ड के रखरखाव, रिकॉर्ड की सुरक्षा अभिलेखों की नकल पाने, अभिलेखों में प्रवेश को पूरी तरह नियंत्रित करने की मानक प्रक्रिया निर्धारित करने के निर्देश दिए। रिकॉर्ड रूम में अनावश्यक प्रवेश को तत्काल प्रतिबंधित करते हुए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए।

Ad