उत्तराखंड की हालत को देखते हुए एक सप्ताह बढ़ाना जरूरी है कोविड कफ्यूॅ: नवीन वमाॅ

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वमाॅ ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की भयावह हालातों में उत्तराखंड में एक सप्ताह और लाॅकडाउन बढाया जाना चाहिए। कोरोना संक्रमण की विभत्स हालातों को देखते हुए प्रदेश के सभी नगर निगमों में एक सप्ताह और कोरोना कर्फ्यू बढाया जाना नितांत आवश्यक है ।संक्रमण के प्रभाव को रोकना वर्तमान परिदृश्य रुक नही रहा है। व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार की अदूरदर्शिता से पूरे देश की जनता बुरी तरह प्रभावित है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए व्यापक व्यवस्थायें पूर्व नियोजित होनी चाहिए थी लेकिन सरकार चुनावों में मस्त हो कर जनता को भूल गई। अस्पतालों में आक्सीजन की कमी कितनी बड़ी भूल है परिणाम हमें भुगतने पड रहे हैं। ऐसे में सबसे सरल व सुरक्षित उपाय कर्फ्यू ही है। हमें अपने प्रदेश के लोगों को बचाना है इसलिए एक सप्ताह और कर्फ्यू बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

Ad