हल्द्वानी कुमाऊं परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. नीलेश आनन्द भरणें ने कहा है कि हल्द्वानी शहर अब तीसरी आंख की नजर में है। पुलिस मुख्यालय से पैसा मिलने के बाद अब नगर में 90 कैमरे लगाकर पूरे नगर को कवर कर लिया है। कहा कि हल्द्वानी में शुरू किए गए सिटी कंट्रोल रूम से अपराधिक घटनाओं पर भी नजर रखी जा रही है। एक माह में ही कैमरों के सहारे से कई मामलों का खुलासा हुआ है।
आईजी नीलेश आनंद भरणें ने आज हल्द्वानी बहुउद्देश्यीय भवन में स्मार्ट कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया। कहा कि अभी तक कुल 89 सीसीटीवी कैमरे हल्द्वानी नगर में स्थापित किये गये हैं। नरिमन तिराहा से सिन्धी चौक तक-36 कैमरे लगाए गए हैं। भोलानाथ टैम्पो स्टैण्ड से सेन्ट्रल हॉस्पिटल तक कुसुमखेड़ा तक 14 कैमरे लगाए गए हों। स्टैण्डर्ड स्वीट से देवलचौड़ तक भी 14 कैमरे लगाए हैं। मंगल पड़ाव से मण्डी तक 08 कैमरे से शहर पर नजर रखी जा रही हो।
कहा कि तिकोनिया वर्कशॉप लाईन से रेलवे फाटक तक 13 कैमरे, पनचक्की से डीसी पानी टंकी तक 04 कैमरे लगाए गए हों।
वर्तमान समय तक यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सीसीटीवी के माध्यम से ट्रैफिक आई से 43 चालान कराये गये हैं। यात्रियों / पर्यटकों के दुकान/ऑटो/रिक्शा में छूटे हुए 60 बैग /सामान वापस कराए गए। दुकानों में छुटे हुए लगभग 20 मोबाईल फोन्स को वापस कराया गया। एक्सीडेंट कर भागने वाले अज्ञात वाहनों की पहचान करायी गयी। रोडवेज स्टेशन के पास होने वाली चोरी के खुलासे में सहयोग किया गया। बाजारों में भीड़- भाड़ वाले स्थानों पर महिलाओं के साथ अभद्रता करने वालों पर पैनी निगाह रखी जा रही है।
पुलिस महानिरीक्षक डॉ भरणें ने कहा कि कई बार पुलिस बल की कमी होती है तो स्मार्ट कन्ट्रोल रूम में लगे कैमरे पुलिस के लिए तीसरी आख का कार्य करते हैं जिससे पुलिस को अपराधों के अनावरण तथा अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सहायता होती है। स्मार्ट कन्ट्रोल रूम को और अधिक व्यवस्थित करने हेतु 01 अपर उप निरीक्षक/ हे0कानि0 तथा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के लिये 01 यातायात कर्मी नियुक्त किया जायेगा। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, पंकज भट्ट सीओ सिटी हल्द्वानी, भूपेंद्र सिंह धोनी के अलावा अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।