देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है। जहां एक ओर प्रदेश में अब तक हुई भारी बारिश से नदी-नाले उफान हैं, तो वहीं अब यहां बुधवार को मौसम साफ रहा। उत्तराखंड के मौसम में बदलाव होता दिख रहा है। बुधवार को प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश का असर कम दिख रहा है। दरअसल पिछले कई दिनों से जारी भारी बारिश के चलते उत्तराखंड में आम जनजीवन बेहाल था।
अब बुधवार को मौसम बदला है और कई इलाकों में धूप देखने को मिल रही है। मौसम बदलने से आम जनता को थोड़ी राहत मिली है।
बुधवार की सुबह तो मौसम साफ है। कहीं धूप खिली है तो, कहीं हल्के बादल भी हैं। मौसम विभाग की मानें तो आज राजधानी देहरादून में आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान जताया गया है। हालांकि, बादलों के बीच से धूप निकलने की भी संभावना जताई गई है। इससे उमस बढ़ने की संभावना है। इस धूप और बादलों की लुकाछिपी के बीच आम जनता को थोड़ी परेशानी हो सकती है।