उत्तराखंड मेंआज 4643 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए, 9642 नए मामले, 137 की मौत

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का हर रोज नया रिकार्ड बन रहा है। आज राज्य में 9642 लोग संक्रमित हुए। उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले में बड़ी छलांग है। आज राज्य में 137 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई। 4643 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए, इसके चलते अब राज्य में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 67691 पहुंच गई है।
राज्य में अब तक 229993 लोग कोरोना संक्रमण की जद में आ चुके हैं। 3430 लोग अब तक कोरोना की वजह से मौत के मुंह में जा चुके हैं। 32280 सैंपल राज्य के विभिन्न लैब में जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। आज देहरादून में 3979, नैनीताल में 1342, उधमसिंह नगर में 1246, हरिद्वार में 768 लोग संक्रमित हुए हैं। पर्वतीय जिलों में भी कोरोना बम फूटा है। उत्तरकाशी में 531, अल्मोड़ा में 365, टिहरी गढ़वाल में 325, चमोली में 314 लोग संक्रमित हुए हैं। अन्य पर्वतीय जिलों में भी संक्रमण का स्तर बढ़ा है। राज्य में अब तक 545185 लोगों को दोनों टीके लग चुके हैं, 1728944 लोगों को एक टीका लगा है। आज राज्य में 35771 लोगों का टीककरण हुआ।

Ad