उत्तराखंड में कमजोर पड़ने लगा मानसून, पांच दिन तक बारिश का कोई अलर्ट नहीं

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में अब मानसून कमजोर पड़ने लगा है। अगले पांच दिन मौसम साफ रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिन प्रदेश में बारिश को लेकर किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं है। तीन से पांच सितंबर के बीच कुछ स्थानों पर बहुत हल्की बारिश हो सकती है।
उत्तराखंड में आगामी दिनों में तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं। इसके साथ ही चारधाम यात्रा फिर से जोर पकड़ सकती है, जो पिछले करीब सवा दो महीने से प्रभावित है। मौसम केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि अब मौसम सामान्य हो गया है। आवागमन किया जा सकता है। मौसम के लिहाज से कोई रुकावट नहीं है।
मानसून के लिहाज से पीक माने जाने वाले जुलाई एवं अगस्त माह में उत्तराखंड में अच्छी बारिश हुई है। सितंबर में इसमें कमी आने की संभावना है। डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक अब पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं है। जुलाई में 31 फीसदी ज्यादा और अगस्त में सामान्य जैसी बारिश हुई।
अब तक मानसून सीजन में सामान्य 954.6 एमएम के मुकाबले दस फीसदी ज्यादा 1048.1 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad