फौज में नौकरी लगाने के नाम पर ठग लिए 10 लाख 60 हजार रुपए, मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने वापस दिलाई रकम

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख 60 हजार रुपये ठग लिए थे। पिथौरागढ़ पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर, पीड़ित को उसकी सम्पूर्ण धनराशि दिलाई वापस दिला दी।
पुलिस के मुताबिक 18 अगस्त को शिकायतकर्ता जीवन सिंह बोहरा, निवासी- मल्ला खतेड़ा लोहाघाट (चम्पावत) द्वारा पुलिस कार्यालय पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई थी कि वर्ष- 2021 में वह आर्मी की भर्ती के सिलसिले में पिथौरागढ़ आया था, जिस दौरान उसकी मुलाकात देवेन्द्र कुमार निवासी कालिका धारचूला जिला पिथौरागढ़ से हुई, जिसने खुद को 8TH कुमाऊँ रेजीमेन्ट में नायक के पद पर होना बताया। देवेन्द्र कुमार द्वारा वादी व उसके चचेरे भाई को नौकरी में लगाने के नाम पर कुल 10,60,000 रुपए (दस लाख साठ हजार रुपये) की धोखाधड़ी की गई।
पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, अभियुक्त देवेन्द्र कुमार उपरोक्त के विरुद्ध थाना जाजरदेवल में धारा- 420 आईपीसी के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक मीनाक्षी मनराल द्वारा सम्पादित की जा रही है। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में थाना जाजरदेवल पुलिस व फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट पिथौरागढ़ द्वारा उक्त प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित के साथ हुई धोखाधड़ी से सम्बन्धित सम्पूर्ण धनराशि (कुल- 10 लाख 60 हजार रुपये) उसे वापस दिलवायी गई, जिसके द्वारा पिथौरागढ़ पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
जनपद पिथौरागढ़ पुलिस की सभी युवाओं से अपील है कि ऐसे लोगों के झांसे में बिल्कुल भी ना आए तथा उनकी शिकायत नजदीकी थाने में दर्ज कराएं।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश चन्द्र पाण्डेय, महिला उपनिरीक्षक मीनाक्षी मनराल, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल प्रकाश नगरकोटी,फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट पिथौरागढ़ के हेड कांस्टेबल अशोक कुमार, कांस्टेबल आनन्द सिंह राणा शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad