उत्तराखंड में डेंगू का डंक: राज्य में अब तक 838 डेंगू मरीजों की पुष्टि,131 एक्टिव केस

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। राज्य में अभी तक 838 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि इस समय 131 एक्टिव मरीज हैं और 703 मरीज ठीक हो चुके हैं।
राज्य के सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में कुल दो हजार बेड डेंगू मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं। लगभग साठ फीसदी 1200 के करीब बेड फुल चल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्राइवेट अस्पताल संदिग्ध मरीजों को भी भर्ती कर रहे हैं । इसलिए 1200 के करीब बेड फुल हैं। जबकि एक्टिव मरीजों का आंकड़ा अभी 131 ही है। राज्य में डेंगू से अभी आधिकारिक रूप से चार मरीजों की मौत हुई है। देहरादून में 506 मरीज डेंगू पॉजिटिव मिले हैं। दून अस्पताल के 110 बेड में से 25 बेड खाली हैं। अस्पतालों में शाम के समय मरीजों की भीड़ बढ़ रही है। हरिद्वार जिले में भी डेंगू का प्रकोप है।
हल्द्वानी में डेंगू का डंक तेजी से फैल रहा है। करीब 35 दिन में 125 मरीज डेंगू के सामने आ चुके हैं। बेस अस्पताल में जहां डेंगू वार्ड पैक है, वहीं अब मेडिसिन व बाल रोग के वार्ड में डेंगू मरीजों को भर्ती करना पड़ रहा है। इधर, एसटीएच में भी कमोबेश यही हालत है।
बेस अस्पताल में मंगलवार को भी मरीजों की काफी भीड़ देखी गई। आई वार्ड में बनाया गया डेंगू वार्ड पैक हो गया है। अब अस्पताल प्रबंधन ने मेडिसिन वार्ड में भी डेंगू मरीजों को भर्ती करना शुरू कर दिया है। इधर एसटीएच प्रबंधन ने पहले से तैयारी की है। बाल रोग वार्ड में 10, बी वार्ड में 15, सी वार्ड में 15 व के वार्ड में 10 बेड डेंगू मरीजों के लिए रिजर्व किए हैं। वर्तमान में करीब डेंगू के आधे बेड पैक हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad