नैनीताल के ओखलकांडा में बोलेरो खाई में गिरी, मां-बेटे समेत तीन की मौत, आठ घायल

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल जिले के दूरस्थ ओखलकांडा ब्लाक में एक कार खाई में गिरी गई। इस घटना में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हैं । मृतकों में वाहन चालक और मां-बेटे शामिल हैं। घायलोंं को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
ओखलकांडा में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक आज बोलेरो कार यूके 04 टीए 8107 हल्द्वानी से डालकन्या जा रही थी। शाम लगभग चार बजे डालकन्या के पास चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और गाङी खाई में गिर गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। बताया गया है कि हादसे में गोमती देवी पत्नी त्रिलोक सिंह निवासी ग्राम सलोड़ी जिला चम्पावत, उसके पांच वर्षीय पुत्र गौरव और वाहन चालक महेश आर्य पुत्र प्रताप राम निवासी गौनियारो ओखलकांडा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में त्रिलोक सिंह, उसका सात वर्षीय पुत्र राजदीप, मोहन सिंह, विनोद, जगदीश, हयात, महिपाल, जगदीश आर्य घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर विधायक राम सिंह कैड़ा मौके पर पहुंचे और राजस्व विभाग को घटना की सूचना दी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad