दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में 24 घंटे में थोड़ी गिरावट आई है। रविवार को संक्रमितों की संख्या चार लाख से कम दर्ज की गई। इस दिन कुल 3,66,902 मामले सामने आए। वहीं, मौत के आंकड़े भी कुछ कम हुए हैं। 3,751 लोगों ने अपनी जान गंवाई।
गुरुवार को देश में अब तक के सबसे अधिक 4,14,554 मामले दर्ज किए गए थे। इस दिन से रोजाना मरने वालों की संख्या में भी गिरावट आई है। हालांकि सीएफआर (केस फेटेलिटी रेट) पिछले तीन दिन से एक फीसदी पर बनी हुई है। सीएफआर यानी कुल संक्रमितों में से वो संख्या जिनकी वायरस से मौत हुई है।
साप्ताहिक मामलों में गिरावट बता रही है कि दूसरी लहर में संक्रमण पीक पर पहुंच चुका है या इसके नजदीक था। इस सप्ताह देश में कुल 27,44,545 मामले सामने आए जि पिछले हफ्ते (26.13 लाख) के मुकाबले 5 फीसदी अधिक रहा। पिछले हफ्ते मामलों में 16 फीसदी का उछाल आया था और उससे पहले के हफ्ते में ये 47 फीसदी था।
रविवार को खत्म हुए सप्ताह में देश में 27 हजार से अधिक की मौत हुई और कुल 27.4 लाख मामले दर्ज किए गए। ये किसी भी सप्ताह में अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा रहा। इस दौरान मौत का आंकड़ा 15 फीसदी की रफ्तार से आगे बढ़ा। पहली बार लगातार तीन दिन के दौरान सीएफआर एक फीसदी रहा। 3 से 9 मई के बीच कुल 27,243 मरीजों ने अपनी जान गंवाई जबकि इससे पहले के सप्ताह में मौत का आंकड़ा 23,781 था।