टनकपुर। चंपावत जिले के बड़े शहर टनकपुर के संयुक्त चिकित्सालय में ऑक्सीन प्लांट लगाने की कवायद शुरू कर दी गई है। वर्तमान में ऑक्सीजन सिलेंडर भरने रुद्रपुर जाना पड़ता है। जिससे एक और जहां सिलेंडर की काफी कमी रहती है वहीं दूसरी ओर सिलेंडर भरवाने में काफी समय लगता है। विधायक कैलाश गहतोड़ी ने प्रशासन को टनकपुर में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के निर्देश दिए थे। जिस पर प्रशासन ने काम शुरू कर दिया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर संयुक्त चिकित्सालय में ही ऑक्सीजन प्लांट लगाने की कवायद शुरू कर दी गई है। कल रात शासन द्वारा नियुक्त कंसलटेंट ने एसडीएम हिमांशु कफलटिया और सीएमएस डॉ एचएस ह्यांकी के साथ अस्पताल में प्लांट लगाने हेतु जगह का निरीक्षण किया है। कंसल्टेंट द्वारा डीपीआर प्रशासन को दी जाएगी। डीपीआर स्वीकृत होने के 4 से 6 हफ्ते में संयुक्त चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट लगा दिया जाएगा।