हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की नैनीताल जिला इकाई ने नव नियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा से मुलाकात कर उनके सामने तमाम मुद्दों को रखा। कहा कि नशे पर सख्ती से प्रतिबंध लगाने के साथ ही महिला सुरक्षा पर ध्यान दिया जाना जरूरी है।
व्यापार प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारी दोपहर 3 बजे नवागंतुक एस एस पी प्रहलाद नारायण मीणा से मिले। परिचय, शिष्टाचार मुलाकात के साथ ही हल्द्वानी की प्रमुख पुलिस विभाग से संबंधित विषयों पर पर चर्चा की। संगठन के जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने शहर की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया। जिला महामंत्री हर्ष वर्द्धन पांडे ने शहर में नशे के प्रभाव को रोकने का आग्रह किया, महिला प्रकोष्ठ की जिला महिला उर्वशी बोरा ने रात्रि में गश्त बढ़ाने और महिला सुरक्षा की बात रखी।युवा जिलाध्यक्ष सौरभ भट्ट के द्वारा अतिक्रमण की समस्या के समाधान की बात रखी।कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों के द्वारा एस एस पी का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। एस एस पी के द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी समस्याओं पर कार्य करने को आश्वस्त किया।
कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री रूपेंद्र नागर, हितेंद्र भसीन,रेनू टंडन, ज्योति मेहता, मधुकर बनोला, संदीप सक्सेना, उपेंद्र कनवाल, अतुल प्रताप, पवन जोशी, मनीष अग्रवाल, संदीप पांडे,अनुज गुप्ता, अक्षत पाठक, साहिल चौहान, भास्कर जोशी,हेमंत भय्यू, संजय गुप्ता, नीरज गुप्ता, सहित व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।संचालन जिला महामंत्री हर्ष वर्द्धन पांडे ने किया।