देहरादून में बिना परमिशन के कोविड मरीजों का इलाज कर रहा था केशव अस्पताल, प्रशासन ने मारा छापा, कार्रवाई की तैयारी

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। राजधानी में शासन-प्रशासन की अनुमति के बिना
कोरोना लक्षण के मरीजों को भर्ती कर उपचार कर रहे एक अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
बताया गया है कि एसडीएम को इसकी भनक लग गई। एसडीएम ने तहसीलदार को स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम के साथ मौके पर भेजा। छापेमारी में अस्पताल में आईसीयू में सात कोरोना संक्रमित मरीज मिले। सभी को कोरोना मरीजों को दी जाने वाली दवाएं दी जा रही थी। एसडीएम सदर गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि कोरोना मरीज भर्ती किए जाने की सूचना पर प्रशासन के साथ ज्वाइंट टीम जीएमएस रोड स्थित केशव अस्पताल में जांच की गई। यहां टीम को आईसीयू में सात मरीज भर्ती मिले। मरीजों को दी जा रही दवाओं के रिकार्ड और स्टॉफ से टीम में शामिल चिकित्सक ने उपचार के बारे में जानकारी। इस दौरान पता लगा कि सभी में कोरोना के ही लक्षण हैं। जबकि, अस्पताल को कोविड या इसके लक्षण के मरीज भर्ती करने की अनुमति नहीं है। इस पर अस्पताल के खिलाफ रिपोर्ट बनाकर कार्रवाई के लिए सीएमओ और जिलाधिकारी को भेजी जा रही है। रिकॉर्ड जब्त किया गया।

Ad